कल होगा निकाय प्रमुखों का आरक्षण
- स्थानीय निकाय निदेशालय निकालेगा लॉटरी
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। इस साल नवंबर और अगले साल 2020-21 में होने वाले निकाय चुनावों में महापौर, सभापति और अध्यक्ष पद के आरक्षण की लॉटरी कल 20 अक्टूबर को निकाली जाएगी। यह लॉटरी प्रदेश की सभी 196 निकायों के लिए निकाली जाएगी। इसमें नवगठित तीन नगर निगम भी शामिल हैं।
निकाय प्रमुखों के लिए वर्ग वार और महिला वर्ग के आरक्षण के निर्धारण के लिए यह लॉटरी निकाली जाएगी। इनमें से श्रीगंगानगर व सूरतगढ़ सहित 49 नगरीय निकायों में इसी साल नवंबर में चुनाव होंगे जबकि छह नगर निगम के चुनाव छह महीने के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। इनमें तीन नवगठित निगम भी शामिल हैं।
लॉटरी के दौरान स्थानीय निकाय निदेशालय के निदेशक/संयुक्त सचिव/आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव, यूडीएच के वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी और राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे। बता दें कि 16 अक्टूबर को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार निकाय प्रमुख के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करने का प्रावधान किया गया था।
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। इस साल नवंबर और अगले साल 2020-21 में होने वाले निकाय चुनावों में महापौर, सभापति और अध्यक्ष पद के आरक्षण की लॉटरी कल 20 अक्टूबर को निकाली जाएगी। यह लॉटरी प्रदेश की सभी 196 निकायों के लिए निकाली जाएगी। इसमें नवगठित तीन नगर निगम भी शामिल हैं।
निकाय प्रमुखों के लिए वर्ग वार और महिला वर्ग के आरक्षण के निर्धारण के लिए यह लॉटरी निकाली जाएगी। इनमें से श्रीगंगानगर व सूरतगढ़ सहित 49 नगरीय निकायों में इसी साल नवंबर में चुनाव होंगे जबकि छह नगर निगम के चुनाव छह महीने के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। इनमें तीन नवगठित निगम भी शामिल हैं।
लॉटरी के दौरान स्थानीय निकाय निदेशालय के निदेशक/संयुक्त सचिव/आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव, यूडीएच के वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी और राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे। बता दें कि 16 अक्टूबर को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार निकाय प्रमुख के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करने का प्रावधान किया गया था।
No comments