Breaking News

पानी के लिए टंकी पर चढ़े लोग

- पुरानी आबादी में पेयजल संकट दूर करने की मांग
श्रीगंगानगर। शहर में पेयजल की किल्लत दूर करने की मांग को लेकर कुछ लोग शनिवार सुबह पुरानी आबादी वार्ड नंबर 13 के धींगड़ा पार्क में जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गए। इसकी सूचना मिलते ही  प्रशासन के अधिकारी धींगड़ा पार्क की ओर दौड़ पड़े।
पिछले एक सप्ताह से पुरानी आबादी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति नहीं होने से नाराज कालूराम भाटी, पूर्व पार्षद कृष्ण स्याग, धर्मपाल पाली, पार्षद सत्यपाल राव, अशोक मेठिया, अमित धूडिय़ा, सूरज झोरड़, बहादुर सिंह चौहान सुबह सात बजे पानी की टंकी पर चढ़ गए।
सूचना मिलने पर पुरानी आबादी पुलिस, जलदाय विभाग के एक्सईएन सिकन्दर गिल, उपखण्ड अधिकारी मुकेश बारहठ, एईएन भजनलाल यादव मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पानी की सप्लाई देने की बात कही, तो सभी नीचे उतर आये।
बाद में वार्ता के दौरान पार्षदों ने पेयजल सप्लाई में लापरवाही के दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर उपखण्ड अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दे सभी को शांत किया। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह पुरानी आबादी के कुछ एरिया में पेयजल सप्लाई बहाल कर दी गई है।


No comments