Breaking News

सलमान को धमकी देने वाला निकला चिंदी चोर

- फेसबुक पर दी सलमान को मारने की धमकी, कार चुराते काबू
- रूतबे के लिए शहर से उड़ाई दो कारें, दो गिरफ्तार, दो दिन के रिमाण्ड पर
श्रीगंगानगर। फिल्म अभिनेता सलमान खां को 26 सितंबर को फेस बुक पर धमकी देने वाला शातिर बदमाश बुधवार की देर रात जोधपुर पुलिस की पकड़ में आ गया। वह चिंदी चोर निकला। सस्ती लोकप्रियता और अपना रूतबा बढ़ाने के लिए यह सब कर रहा था। उसके एक साथी को भी पुलिस ने कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने  26 सितंबर को फेसबुक पर फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी की पोस्ट शेयर करने के बाद वायरल की। जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने सलमान को धमकी देने वाले बदमाश सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों की गिरफ्तारी शहर में तीन चौपहिया वाहन चोरी के मामले की जांच के दौरान हुई। इन्हें आज कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
गुरूवार को थानाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में कुड़ी थाना इलाके के नाडी वाली ढाणी, फिटकासनी निवासी जैकी उर्फ लॉरेंस बाबल पुत्र खुमाराम विश्नोई तथा फिटकासनी निवासी जगदीश पुत्र हरीराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों ने रूतबे के लिए शहर से 2 गाडिय़ां चोरी की थी, जिनमें पुलिस ने चोरी की गई दोनों गाडिय़ों को जब्त कर लिया है।
रूतबा बढ़े इसके लिए फेस बुक पर धमकी
थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि फिल्म अभिनेता सलमान खान को एफबी पर धमकी भरी पोस्ट डालने वाला आरोपी जैकी विश्नोई था। जिसने आसपास के इलाकों में उसके नाम से खौफ के साथ रूतबा बना रहे इसलिए उसने सलमान खान को धमकी की पोस्ट डाली। इसके बाद शेयर करने के बाद उसे तेजी से वायरल भी करवा दिया।
बदमाश जैकी ने खुद के नाम के आगे लॉरेंस लिखना भी शुरू कर दिया था, ताकि लोगों को लगे की उसके तार लॉरेंस से जुड़े है, ताकि आमजन में उसके नाम से खौफ बढ़े।
जगदीश के खिलाफ पूर्व में भी मामले
थानाधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि जगदीश पर मादक पदार्थों की तस्करी व वाहन चोरी के मामले दर्ज है। जगदीश ने जैकी के साथ मिल तस्करी के लिए शहर में गाड़ी चोरी का प्लान बनाया था। शहर में घूमते-घूमते उन्हें प्रतापनगर इलाके में एक वर्ना कार खड़ी दिखी, जिस पर मास्टर चाबी की मदद से उन्होंने कार का लॉक खोला और चोरी कर भाग निकले। वहीं दूसरी कार को बदमाशों ने श्रीराम नगर से चुराया था। इन पुलिस कर्मियों का रहा सहयोग: बदमाशों को पकडऩे में थानाधिकारी के अलावा उप निरीक्षक परमेश्वरी, सहायक उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल शकील खां व स्वरूपसिंह, कांस्टेबल भंवरलाल, गणपतलाल, भागीरथ सिंगड़, महेंद्र, सुखराम, प्रेमाराम, रमेश व बलबीर शामिल थे।

No comments