Breaking News

सूरतगढ़ होलसेलर्स पर छापे, सड़ा प्याज फिकवाया

- प्रशिक्षु आरएएस पंकज गड़वाल भी रहे साथ
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। जिला रसद विभाग की टीम ने आज प्याज की स्टॉक सीमा जांचने के लिए सूरतगढ़ की नई सब्जी मंडी में होलसेलर्स पर छापे मारे। यहां काफी मात्रा में सड़ा-गला प्याज मिला, जिसे फिंकवा दिया गया। विभाग के प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार, निरीक्षक अशोक कुमार, प्रशिक्षु आरएएस पंकज गडवाल तथा सत्यनारायण ने सब्जी मंडी की दुकान नं. 88 भूषण फूड कम्पनी पर छापा मारा। यहां स्टॉक में 25 क्विंटल प्याज मिला। ढाई क्विंटल सड़े-गले प्याज को फिंकवाया गया। इस फर्म द्वारा महाराष्ट्र के नासिक से प्याज मंगवाया जा रहा है।
न्यूनतम 24 रु. और अधिकतम 36 रु. प्रति किलो के हिसाब से प्याज विक्रय किया जा रहा है। दुकान नं. 94 श्याम फूड कम्पनी द्वारा नासिक के अलावा अमृतसर से भी प्याज मंगवाया जा रहा है। आज 100 क्विंटल प्याज अमृतसर से आया हुआ था, जिसकी जांच की गई। इसमें से तीन क्विंटल सड़े व गले प्याज को फिंकवाया गया। प्याज विक्रेताओं का कहना था कि अब होलसेलर नासिक की बजाय अमृतसर से प्याज मंगवाना अधिक पसंद कर रहे हैं क्योंकि मौसम की वजह से अधिक दूरी से मंगवाया गया प्याज खराब हो जाता है। अमृतसर नजदीक पड़ता है और कई दिनों तक प्याज चल जाता है। प्रवर्तन अधिकारी ने निर्देश दिए कि कोई भी होलसेलर्स प्याज का स्टॉक न करे। साथ ही, गला सड़ा प्याज भी उपभोक्ताओं को न बेचें।


No comments