Breaking News

अग्र समाज प्रतिभा सम्मान समारोह के निमंत्रण पत्र का विमोचन

- 17 को होगा अग्रोहा विकास ट्रस्ट का 21वां समारोह
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। अग्रोहा विकास ट्रस्ट की ओर से अग्र समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए 17 नवंबर को आयोजित किए जा रहे सम्मान समारोह के निमंत्रण पत्र का विमोचन गत दिवस किया गया। परमादेवी चेरिटेबल धर्मशाला में हुई बैठक में निमंत्रण पत्र विमोचन के बाद संस्था के नए रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रस्ताव पास किया गया। समारोह में 65 प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए पात्र प्रतिभाएं 25 अक्टूबर तक संस्था को अपने आवेदन जमा करवा सकती हंै। पूर्व में इसके लिए 15 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया था। बैठक में मोहनलाल लीला, विजय गोयल, इंजीनियर आरएन गोयल, रविन्द्र जैन, पवन गोयल, सुभाष गोयल सहित करीब 50 सदस्य उपस्थित थे।
हरपतराय टांटिया ने बताया कि 21वां अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह 17 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे जीआरजी (गणेश टॉकीज) में आयोजित किया जाएगा। इसके निमंत्रण पत्र वितरण के लिए ड्यूटियां लगा दी गई हैं। समारोह में नोहर विधायक अमित चाचाण, डॉ. कीर्ति गोयल (आईआरटीएस) और प्रमुख समाजसेवक व व्यवसायी श्रीनिवास सहित अन्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके लिए पात्र प्रतिभाएं बीरबल चौक स्थित पीयूष आयुर्वेद सदन, हरपतराय टांटिया के 1084 अग्रसेननगर स्थित निवास और 204 जी ब्लॉक स्थित गौधाम पथमेड़ा पर 25 अक्टूबर तक अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं।
अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह और आवेदन के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए राजेंद्र लोहिया (99281-12140) और सुशील चमडिय़ा (94143-18338) से सम्पर्क किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में से 65 अग्र प्रतिभाओं का चयन रजत पदक के लिए किया जाएगा।


No comments