Breaking News

रावतसर में डिपो होल्डरों का निरीक्षण

श्रीगंगानगर। प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने रावतसर में उचित मूल्य दुकानदार का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राप्त स्टॉक रजिस्टर एवं उपलब्ध खाद्यान्न का मिलान किया गया। डिपो होल्डर को निर्देश दिए गए कि विभागीय नियमानुसार डिपो खोलें और सभी को जो पात्र हैं, उनको समय पर गेहूं व केरोसीन का वितरण करें। प्रभारी सचिव ने गेहूं की गुणवत्ता को भी देखा और यहां उपस्थित उपभोक्ताओं से भी बातचीत की।
उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले जो पखवाड़ा चल रहा है, उस पखवाड़े के तहत ही गेहूं का वितरण कर लिया जाए।
उन्होंने पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 4 सीवाईएम का निरीक्षण किया। यहां एमपी लैंड से बन रहे प्रसुतिगृह की जांच की गई। इस दौरान यहां चिकित्सा अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिये कि कार्य को शीघ्र पूरा किया जाये ताकि लोगों को इसका तुरंत लाभ मिल सके। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रभारी सचिव के साथ जिला स्तरीय अनेक अधिकारी उपस्थित थे।


No comments