Breaking News

गैंगस्टर लॉरेंस की पेशी पर किए कड़े प्रबंध, राजस्थान पुलिस लाई ही नहीं

- शार्प शूटर ने दी थी जान से मारने की धमकी
श्रीगंगानगर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दो दिन पहले एक शॉर्प शूटर ने मोहाली में होने वाली पेशी के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई थी। पेशी शुक्रवार को निश्चित थी। अदालत में सुरक्षा में कड़े प्रबंध थे लेकिन राजस्थान पुलिस आरोपी को लेकर अदालत में पेश नहीं हुई जबकि मामले के अन्य सारे आरोपी अदालत में पेश हुए। इसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 31 अक्तूबर निश्चित की है।
इस दौरान पुलिस ने मोहाली में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब  का रहने वाला है। चंडीगढ़ में पढ़ाई के दौरान ही उसने अपराध की दुनिया में एंट्री की थी। उस पर पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में केस दर्ज हैं। इन दिनों वह राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद है।
आरोपी लॉरेंस पर मोहाली के एक पीजी में घुसकर तेज हथियारों से हमला करने का केस दर्ज है, जिसमें पिछली सुनवाई में उस पर आरोप तय हुए थे। मोहाली पुलिस ने उसे रखने से इंकार कर दिया था।
इसके बाद मोहाली जिला अदालत में पेश कर उसे चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में रखा गया था। इसके बाद अगले दिन उसे मोहाली अदालत में पेश किया गया था और बाद में राजस्थान भेजा गया था।
चंडीगढ़ में सोनू शाह की हत्या के बाद भी उसका नाम सामने आया था। यही नहीं फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी तक उसने ली थी। इसी बीच राजस्थान के शॉर्प शूटर सुल्तान झंडू ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही कहा था कि जो उसे बचाना चाहते हैं, बचा लें।


No comments