Breaking News

नहरबंदी में सफाई नहीं तो आंदोलन

- श्रीगंगानगर किसान समिति की गुरूद्वारा सिंह सभा में हुई बैठक
श्रीगंगानगर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को श्रीगंगानगर किसान समिति की बैठक गुरूद्वारा सिंह सभा में आयोजित की गई।
इसमें समिति के संयोजक रणजीत सिंह राजू, प्रवक्ता संतवीर सिंह मोहनपुरा सहित अनेक किसान नेता उपस्थित थे। बैठक में मूंग की खरीद नवम्बर की बजाय अक्टूबर में शुरू करने, सीसीआई द्वारा नरमे की खरीद अभी तक शुरू नहीं की गई है, जिसे शीघ्र शुरू करने, आरडी 0 से 45 तक की नहर की सफाई, इस वर्ष मिलने वाले पानी में से 31 हजार क्यूसेक पानी की कमी को पूरा करने, डिग्गियों की सब्सिडी देने आदि अनेक मांगों को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया गया है। समिति के प्रदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते से मिलकर उन्हें बताया कि इन समस्याओं का हल शीघ्र नहीं किया गया तो किसान आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि मूंग की खरीद 1 नवम्बर से की जा रही है, तब तक तो किसान मूंग विक्रय कर देगा। इसके बाद तो खरीद का कोई लाभ किसानों को नहीं मिलेगा। सरकार व्यापारियों को लाभ देना चाहती है। इसके अलावा नहरबंदी के दौरान सफाई भी की जाए। सफाई न होने की वजह से नहरें कम पानी ले रही हैं, जिसका सीधा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है।


No comments