Breaking News

आर्थिक सुस्ती के चलते ठंडा रहेगा ऑटो एक्सपो

-दिलचस्पी नहीं दिखा रहे बड़े ब्रैंड
मुंबई। कभी दिल्ली ऑटो एक्सपो में तमाम कंपनियां और पब्लिक की भीड़ लगती थी, लेकिन आर्थिक सुस्ती के चलते बड़े ब्रांड्स इसे लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। हर दो साल में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो के फरवरी 2020 वाले संस्करण से कई कंपनियों ने दूर रहने का फैसला किया है। इनमें होंडा कार्स, हीरो मोटोकॉर्प, अशोक लेलैंड और बीएमडब्ल्यू जैसी दिग्गज शामिल हैं। कंपनियों की दिलचस्पी घटने की वजह ऑटो सेक्टर में व्यापक सुस्ती है। वहीं, पब्लिक को भी वहां कुछ ही हैरान करने वाले प्रॉडक्ट देखने को मिलते हैं क्योंकि कई नए मॉडल्स पहले ही लॉन्च हो जाते हैं या ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर उनकी डिटेल मिल जाती है। हालांकि, किआ और एमजी जैसी नई कंपनियां ऑटो एक्सपो में शरीक होंगी। फोक्सवागन भी वापसी की तैयारी में है। इसके अलावा, स्कोडा और चीन की सबसे बड़ी एसयूवी और पिकअप ट्रक बनाने वाली ग्रेट वॉल मोटर्स भी इवेंट की खूबसूरती बढ़ाएंगी। इनमें से हरएक कंपनी 3,500 वर्ग फुट जमीन लेगी, जितना देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी अपनी प्रदर्शनी के लिए लेने वाली है। ह्युंडई मोटर इंडिया भी अपनी गाडिय़ों की झलक दिखाएगी। इवेंट में हिस्सा न लेने वाली अन्य कंपनियों में फोर्ड और फिएट क्राइसलर शामिल हैं। निसान का कहना है कि वह फिलहाल विकल्पों पर गौर कर रही है। वहीं, लग्जरी कार कंपनियों में सिर्फ मर्सिडीज-बेंज और लेक्सस ही हिस्सा लेंगी। हमेशा साल के इस वक्त तक सभी जगह बुक हो जाती थीं, लेकिन अब की बार ऐसा नहीं है। ब्रांड्स ने ने सुस्त बाजार, ङ्कढ्ढ 6 नियमों का रुख और दमदार उत्पादों के लॉन्च की कमी और गाड़ी खरीदने की ज्यादा लागत के चलते ऑटो एक्सपो से दूरी बनाने का फैसला किया है।
बीएमडब्ल्यू इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रुद्रतेज सिंह ने कहा कि कंपनी पहले ही अपने उत्पादों को लॉन्च कर चुकी है। उन्होंने बताया, 'हम प्लान के मुताबिक मार्केटिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। कंपनी अभी अधिक पैसा नई गाडिय़ां लाने पर खर्च कर रही है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि हम फिर कभी ऑटो एक्सपो में नहीं जाएंगे। हम सही समय और सही उत्पादों के साथ वापसी करेंगे।

No comments