Breaking News

बैंकिंग, ऑटो में तेजी से उछाल के साथ खुला शेयर बाजार

मुंबई। कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। ऑटोमोबाइल तथा बैंकिंग के शेयरों में उछाल से बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69.69 अंक (0.18त्न) उछलकर 38,196.77 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 30.85 अंकों (0.27त्न) की तेजी के साथ 11,335.90 पर खुला। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 76.35 अंकों (0.20त्न) की तेजी के साथ 38,203.43 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 29.00 अंकों (0.26त्न) के उछाल के साथ 11,334.05 पर कारोबार कर रहा था।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 4.08 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 3.81 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 2.93 फीसदी, सन फार्मा में 1.79 फीसदी तथा टाटा स्टील के शेयर में 1.66 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, एनएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 0.40 फीसदी, यस बैंक में 0.38 फीसदी, ओएनजीसी में 0.35 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.31 फीसदी तथा सन फार्मा में 0.26 फीसदी का उछाल देखा गया।
इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर इन्फोसिस में सर्वाधिक 2.92 फीसदी, टीसीएस में 0.72 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.46 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 0.42 फीसदी तथा कोटक बैंक में 0.40 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर जेएसडब्ल्यू स्टील में 0.41 फीसदी, यूपीएल में 0.35 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 0.27 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 0.24 फीसदी, रिलायंस के शेयर में 0.18 फीसदी की गिरावट देखी गई।

No comments