Breaking News

पहले होगा रिपोर्ट पर फैसला फिर निकलेगी लॉटरी

- प्रदेश में महापौर व सभापति चुनाव का मामला
श्रीगंगानगर। प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के दौरान महापौर व सभापति का चुनाव सीधे जनता करेगी या पार्षद करेंगे, इस पर निर्णय के लिए राज्य सरकार की गठित कमेटी ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है। स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता वाली यह कमेटी अभी तक प्रदेश के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रही है। माना जा रहा है कि यह कमेटी 10 अक्टूबर के आसपास अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। उसके बाद सरकार महापौर व सभापति चुनाव को लेकर निर्णय लेगी। उसके बाद ही सभापति आरक्षण लॉटरी की प्रक्रिया चलाई जाएगी।
पूर्व सभापति जगदीश राय जांदू ने बताया कि स्वायत शासन मंत्री के बयान से जो संकेत मिले हैं। उसके अनुसार संभवत: कमेटी अपनी रिपोर्ट दशहरे के बाद सौंपेगी। उसके बाद सरकार का क्या निर्णय आता है, अभी तो सभी को उसी का इनतजार है। सरकार के फैसले के बाद ही 15 अक्टूबर तक लॉटरी की संभावना लग रही है।


No comments