Breaking News

कच्च आढ़तियों पर है नरमा-कपास पर रिवर्स चार्ज का दायित्व

- अधिकारियों और व्यापारियों की बैठक में बनी सहमति
श्रीगंगानगर। जीएसटी में नरमा-कपास पर लग रहे आरसीएम पर चर्चा के लिए गत दिवस बैठक हुई।
इसमेें राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) शिशुपाल सिंह, निहालचंद बिश्नोई, महेंद्र कुमार, रामकुमार, सुशील कुमार, बीएस सोलंकी, धीरज शुक्ला, दीपक सिंगल, रविकांत फुटेला, सुनील सिडाना, एसएस मित्तल, अभिषेक कालड़ा सहित मंडी व्यापारी मौजूद रहे।
बैठक मेें अधिकारियों ने नरमा-कपास पर वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना (14 नवंबर 2017) द्वारा धारा 9(3) के तहत अधिसूचित रिवर्स चार्ज (आरसीएम) पर चर्चा की गई। बैठक में रिवर्स चार्ज से संबंधित जीएसटी एक्ट के सभी तकनीकी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा के बाद सहमति बनी कि नरमा-कपास पर रिवर्स चार्ज का दायित्व मंडी के कच्चे आढतियों पर है। यह उनके द्वारा निष्पादित किया जाएगा।


No comments