Breaking News

नरमे के भुगतान को लेकर व्यापारी व किसान में झगड़ा

- धारदार हथियार से हमला, किसान घायल
श्रीगंगानगर। घमूड़वाली पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बींझबायला में दो दिन पूर्व नरमे के भुगतान को लेकर किसान व व्यापारी में झगड़ा हो गया। झगड़े में किसान का घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर परस्पर मुकदमे दर्ज किए हैं।
पुलिस के अनुसार अस्पताल में भर्ती करणवीर पुत्र मेजर सिंह निवासी मेहरवाला ने पर्चा बयान दिया कि उसकी मौसी के बेटे जगजीत सिंह ने लक्की गर्ग को नरमा बेचा था। वह जगजीत सिंह के साथ नरमे के पैसे लेने गया था।  इसी दौरान लक्की गर्ग ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया।
परस्पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए राकेश अग्रवाल पुत्र देव कुमार निवासी बींझबायला ने बताया कि सेवक ङ्क्षसह, जगजीत सिंह व उनका एक रिश्तेदार उसकी दुकान पर नरमा बेचने आये थे। वह नरमे के रुपए ले गये थे। इसके बावजूद दुबारा रुपए मांगने आ गये। आरोपियो ने मेज का शीशा तोड़ दिया। शीशा उसकी आंख में लग गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के मुकदमे की जांच चल रही है।


No comments