Breaking News

पवित्र कार्तिक महीना शुरू, चल पड़ा पूजा-पाठ का सिलसिला

श्रीगंगानगर। पूरे साल में सबसे पवित्र महीना माने जाने वाला कार्तिक महीना रविवार को शरद पूर्णिमा से शुरू हो गया है। इसी के साथ समूचे इलाके मेंं मंदिरों तथा घरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ और कार्तिक स्नान करने का सिलसिला आरंभ हो गया है।
शास्त्रों में कार्तिक महीने के दौरान पूजा-अर्चना, दान-पुण्य और तीर्थ स्नान को बहुत महत्व दिया गया है। मान्यता है कि कार्तिक मास में पूर्ण निष्ठा और भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
पंडित सत्यपाल पाराशर ने बताया कि कार्तिक मास में बड़े त्योहारों की धूम रहेगी। कार्तिक महीने का शुभारंभ शरद पूर्णिमा से हुआ है। इसके बाद करवा चौथ, धनतेरस, रूप चौदस दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, देव उठनी एकादशी आदि पर्व धूमधाम से मनाए जाएंगे। कार्तिक महीने का समापन कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर होगा।
पंडित पाराशर ने बताया कि कार्तिक महीने में देव उठनी एकादशी के अवसर पर शुभ एवं मांगलिक कार्यों की पुन: शुरुआत होगी। विवाह, शादी, गृह प्रवेश, मुहूर्त आदि का सिलसिला शुरू हो जाएगा।


No comments