Breaking News

विभिन्न मांगों को लेकर माकपा ने कलेक्ट्रेट पर लगाया धरना

श्रीगंगानगर। सार्वजनिक क्षेत्रों में निजीकरण पर अंकुश लगाने व देश में व्याप्त भयंकर आर्थिक मंदी व बेरोजगारी को लेकर माकपा व वामदलों ने संयुक्त रूप से सोमवार को कलेक्टर के समक्ष धरना लगाया।
इस मौके पर सीपीआईएम के जिला सचिव श्योपतराम, किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालू थोरी, तहसील अध्यक्ष डॉ. विजय रेवाड़, रविन्द्र तरखान, पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल सहित अनेक नेताओं ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।
जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में लिखा गया है कि आरबीआई के रिजर्व फंड से 1.48 लाख करोड़ रु. केन्द्र सरकार द्वारा पूंजीपति घरानों को दिया गया है।
जबकि इन्हीं रूपयों का उपयोग देश के मेहनतकश किसान व मजदूरों के लिए दिया जाता तो आर्थिक मंदी से निजात पाई जा सकती थी।
मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों को निजी हाथों में सौंपकर राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा रही है। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए। किसान की उपज के लाभकारी भाव पर खरीद की गारंटी कानून बनाया जाए। सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करते हुए नई भर्ती खोली जाए।


No comments