Breaking News

श्रीगंगानगर जिले के 73 स्कूलों को 'फाइव स्टारÓ स्कूल का दर्जा

- शिक्षा सत्र 2017-18 के परीक्षा परिणाम के आधार पर मिली फाइव स्टार रेटिंग
श्रीगंगानगर। जिस प्रकार बड़े-बड़े होटलों को फाइव स्टार होटल का दर्जा मिलता है, उसी प्रकार श्रीगंगानगर जिले के 73 राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूलों को फाइव स्टार स्कूल का दर्जा मिला है। सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों के स्तर तक लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से आरंभ की गई रेटिंग योजना के तहत क्षेत्र के इन स्कूलों को फाइव स्टार स्कूल का दर्जा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश भर के फाइव स्टार स्कूलों की जो लिस्ट जारी की है, उनमें करणपुर पंचायत समिति क्षेत्र के 10, पदमपुर के 11, रायसिंहनगर के 12, सादुलशहर पंचायत समिति क्षेत्र के 18, श्रीगंगानगर के 16, सूरतगढ़ के 21 तथा विजयनगर पंचायत समिति क्षेत्र के 5 स्कूल शामिल हैं।
स्कूलों को इस तरह रेटिंग देने के पीछे उद्देश्य यह है कि स्कूलों में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा बढ़े तथा उनके परीक्षा परिणाम की गुणवत्ता में सुधार हो। शिक्षा विभाग ने इस उद्देश्य के लिए बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर रेटिंग देना आरंभ किया है।
श्रीगंगानगर के 73 स्कूलों को फाइव स्टार रेटिंग शिक्षा सत्र 2017-18 के परीक्षा परिणाम के आधार पर मिली है। माना जा रहा है कि इसका परिणाम स्कूलों में शिक्षा और सह शैक्षिक गतिविधियों की गुणवत्ता में सुधार के रूप में सामने आएगा। आम जनता का विश्वास राजकीय विद्यालयों के प्रति और बढ़ेगा। इससे स्कूलों मेंं बच्चों का नामांकन बढ़ेगा तथा नामांकन बढऩे से स्कूलों को मिलने वाली सरकारी ग्रांट में बढ़ोतरी होगी।


No comments