Breaking News

नगर परिषद ने की हरीराम हलवाई की दुकान सीज

- आवासीय भूखण्ड पर अवैध व्यावसायिक भवन निर्माण का मामला
श्रीगंगानगर। एक आवासीय भूखण्ड पर बनाए गए व्यावसायिक भवन को सीज करने की कार्रवाई नगर परिषद ने गुरुवार को की।
बिना मंजूरी व नक्शे के अवैध रूप से बनाए गए इस भवन को लेकर लम्बे समय से शिकायतें हो रहीं थी। दीपावली अवकाश से पहले नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया ने भूखण्ड संख्या 43 डी ब्लॉक पर बने अवैध भवन को सीज करने के आदेश के साथ सात सदस्यीय दल का गठन किया था। इस दल ने गुरुवार प्रात: 11 बजे सीज करने की कार्रवाई शुरू की तो भूखण्ड व भवन मालिकों में हड़कम्प मच गया। उन्होंने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन पार नहीं पड़ी। जिस भवन को सीज किया गया है, उसमें दीपावली से दो दिन पहले ही हरी राम हलवाई  ने मिष्ठान भण्डार का व्यवसाय शुरू किया है।
दुकान सीज करने के लिए गठित दल में राजस्व अधिकारी मिलखराज चुघ, कनिष्ठ अभियंता अमनदीप कौर, सहायक अभियंता सिद्धार्थ जांदू, सहायक नगर नियोजक फरसाराम बिश्रोई, सहायक राजस्व अधिकारी अंजलि शर्मा, पैरोकार प्रेम चुघ, स्वास्थ्य अधिकारी राजकुमार व देवेन्द्र सिंह राठौड़ शामिल थे।

No comments