Breaking News

चुनाव किसी भी स्तर का हो, गंभीरता से लें : कलेक्टर

- नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिकारियों की बुलाई बैठक
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि नगरपालिका आम चुनाव 2019 निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न होने चाहिए।
श्री नकाते बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में नगरपालिका आम चुनाव 2019 सम्पन्न कराने के लिये गठित प्रकोष्ठों की तैयारियों की समीक्षा के दौरान आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में भी सभी चुनाव में लगे कार्मिकों ने भली प्रकार से अपनी जिम्मेदारी का निर्वह्न किया था। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव को एक नई तैयारी के साथ सम्पूर्ण करने चाहिए। चुनाव आयोग के निर्देशों, निर्धारित समय के अनुरूप सभी कार्य सम्पादित करने होते है। चुनाव जितना छोटा होगा, वह उतना ही मुश्किल होता है। इसलिये चुनाव किसी भी स्तर का हो, उसे गंभीरता के साथ लेना चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 नवम्बर से लोकसूचना के साथ नामांकन लेने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। 5 नवम्बर तक नाम निर्देशन जमा हो सकेगें। 6 नवम्बर को प्राप्त नाम निर्देशों की संवीक्षा होगी। आठ नवम्बर तक नाम वापिस लिये जा सकेगें तथा 9 नवम्बर को चुनाव चिन्ह आवंटन तथा 16 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। 19 नवम्बर को मतगणना होगी।
बैठक में सीईओ सौरभ स्वामी, राजस्व अपील अधिकारी करतार सिंह पूनिया, जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, मोहम्मद जुनैद, न्यास सचिव डॉ. हरितिमा, एसडीएम मुकेश बारहठ, एसडीएम पदमपुर सुभाष, एसडीएम सूरतगढ़ मनोज कुमार मीणा, डीएसओ राकेश सोनी सहित चुनाव में लगे अधिकारी तथा विभिन्न प्रकोष्ठों में लगे प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।


No comments