Breaking News

सम्बंधित क्षेत्र में शस्त्र जमा करवाने की कार्यवाही करें

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व पुलिस अधिकारी सभी मतदान केन्द्रों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कर लें। भवन के रास्ते, दरवाजे इत्यादि देख लें।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि नगरपालिका चुनाव के दौरान संबंधित क्षेत्र में शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही करें। चुनाव के दौरान अपराधिक प्रवृति के लोगों को पाबंद करने की कार्यवाही की जाये तथा गश्त भी बढ़ा दें। चुनाव के दौरान अवैध शराब की ब्रिक्री न हो इस पर ध्यान रखा जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान नियंत्रण कक्ष की स्थापना करें तथा नियंत्रण कक्ष प्रभावी रूप से कार्यशील होना चाहिए। चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों के लिये पर्याप्त मात्रा में आवेदन फार्म रखे जाये। नामांकन लेने के दौरान पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाया जाये। चुनाव के दौरान बिना मंजूरी के किसी प्रकार के होर्डिंग्स, वाहन, लाउडस्पीकर का उपयोग नही कर सकेगें। मंजूरी संबंधित आरओ से प्राप्त की जा सकती है।


No comments