Breaking News

पत्नी को कुल्हाड़ी से जख्मी करने का मामला

- पीडि़ता के भाई ने महिला आयोग से लगाई गुहार
रायसिंहनगर। विगत अगस्त माह में पति द्वारा कुल्हाड़ी से वार करके जख्मी कर दी गई महिला ने महिला आयोग को पत्र भेज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने केवल अभी तक महिला के पति को ही गिरफ्तार किया है।
पीडि़ता मंजू शर्मा ने राष्ट्रीय व राज्य महिला आयोग को भेजे पत्र  में बताया है कि उसकी शादी 1999 में पवन कुमार शर्मा निवासी रायसिंहनगर के साथ हुई थी। उसके 17 वर्षीय पुत्री पल्लवी व 16 वर्षीय पुत्र अभय हैं।
दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर 13 अगस्त को पति पवन शर्मा ने कुल्हाड़ी से मुझ पर हमला कर दिया। मुझे मरा हुआ समझ कर पवन कुमार घर से भाग गया। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया था। पुलिस ने मेरे पर्चा बयान पर 17 अगस्त को मेरे पति पवन कुमार, सास ज्ञानी देवी, ननद सरोज, ननदोई पवन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन पुलिस ने केवल उसके पति को ही गिरफ्तार किया। पुलिस अन्य आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। प्रकरण की जांच डीवाईएसपी राहुल यादव कर रहे हैं। जांच अधिकारी आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।


No comments