Breaking News

कल समाप्त हो सकता है लॉटरी का इन्तजार

- 52 निकाय प्रमुखों के लिए होना है आरक्षण
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। नगर निकाय प्रमुखों के लिए लॉटरी का इन्तजार कल समाप्त हो सकता है। चर्चा है कि यूडीएच मंत्री स्तर से मंजूरी के बाद स्वायत शासन विभाग ने लॉटरी संबंधी प्रकिया पूरी करने की तैयारी कर ली है। यह लॉटरी कल निकाली जा सकती है।
हालांकि स्थानीय स्तर पर ऐसी कोई सूचना जनप्रतिनिधियों को नहीं है। माना जा रहा है कि 14 अक्टूबर को हुई कैबीनेट की बैठक की तरह ही कल बैठक बुला कर लॉटरी की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। बैठक की भी कोई अधिकृत सूचना नहीं थी। ऐसा ही इस बार लॉटरी के लिए होने वाली बैठक के बारे में कहा जा रहा है। शनिवार का अवकाश भी है। ऐसे में छुट्टी के दिन लॉटरी की संभावना कम ही है। अगर कल लॉटरी नहीं निकाली जाती तो यह 21 अक्टूबर के बाद कभी भी निकाली जा सकती है। कारण अगले सप्ताह में तीन दिन ही सरकारी दफ्तरों में काम काज होगा। इसके बाद दीपोत्सव का अवकाश हो जाएगा।


No comments