Breaking News

नकदी की तंगी से शराब कारोबार का जोश ठंडा

मुंबई। जाम के इंतजाम से जुड़ी कंपनी अगर ट्रेड में लिक्विडिटी की कमी का सामना करे तो कारोबारी माहौल खराब होने का इशारा मिलता है। देश की सबसे बड़ी शराब कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स ने पिछले सप्ताह इनवेस्टर्स को बताया कि नकदी की भारी कमी का सामना कर रहे शराब ट्रेड में उधार फंसने की आशंका से वह बहुत अधिक बिक्री नहीं कर रही है। जॉनी वॉकर और मैकडॉवेल जैसे ब्रैंड्स की मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स को डर है कि ट्रेडर्स उसके प्रॉडक्ट्स का स्टॉक जमा कर लेंगे लेकिन इसके लिए पेमेंट करने में उन्हें परेशानी होगी। इससे कंपनी को नुकसान हो सकता है।

No comments