Breaking News

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर तैनात की जाएंगी महिला आरपीएफ कर्मचारी

- बांदीकुई में चल रही है महिला कर्मियों की ट्रेनिंग
श्रीगंगानगर। ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जल्द ही श्रीगंगानगर समेत बीकानेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आरपीएफ की महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इन महिला पुलिसकर्मियों को बांदीकुई में विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है।
खास बात यह है कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोकने से लेकर और संदिग्धों की पहचान के बारे में भी महिला कर्मियों को ट्रेंड किया जा रहा है। इसी महीने में हर रेलवे स्टेशन पर 25-25 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 450 महिला पुलिसकर्मियों को आरपीएफ के मुख्यालय बांदीकुई में विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होते ही पुलिसकर्मियों को श्रीगंगानगर, हिसार, भिवानी, सादुलपुर भेजा जाएगा। ट्रेनिंग में इस बार संदिग्धों को पहचानने तथा यात्रियों से सही व्यवहार का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है।
आरपीएफ में पुरुष कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे है। जहां-जहां स्टाफ की कमी है, उसे दूर कर पुरुष कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।


No comments