Breaking News

फर्जी विवाह पंजीयन तैयार करके राजकोष से 40 हजार हड़पेे

घड़साना (एसबीटी)। एक महिला के नाम से फर्जी विवाह प्रमाण पत्र तैयार कर समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली 40 हजार रुपए की राशि हड़प कर लेने का मामला सामने आया है। एक महिला ने ई मित्रा संचालक व ग्राम पंचायत 2 एमएलडी के तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी सरपंच पति, एक महिला व वार्ड पंच पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। अदालत से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर दर्ज मुकदमे में मंजू बाला पत्नी छिंदर सिंह पुत्री शेर सिंह निवासी 2 एमएलडी पुरानी मंडी घड़साना ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत 2 एमएलडी में ई मित्रा  संचालक  गोपाल कृष्ण, रामनिवास सरपंच पति, ग्राम विकास अधिकारी मदनलाल, वार्ड पंच बलदेव सिंह व अकबीर  कौर ने उसके नाम से फर्जी विवाह के दस्तावेज तैयार कर समाज कल्याण विभाग से विवाह के लिए मिलने वाली 40 हजार रुपए की सहायता राशि प्राप्त कर ली। आरोपियों में शामिल अकबीर कौर ने मंजू बाला के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए व  उसकी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रमाण पत्र पर मेरे फर्जी हस्ताक्षर किए। आरोपियों ने उसकी 5 जुलाई 2018 को शादी होना बताया है, जबकि मेरा विवाह 5 वर्ष पूर्व ही हो चुका था।े महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने ऐसे 20 मामलों में रुपए उठा लिए हैं। यह बात सामने आने पर मेरा मेरे पति के साथ मनमुटाव हो गया।


No comments