Breaking News

पटाखा लाइसेंस के लिए 100 से अधिक आवेदन आए

- प्रशासन ने पुलिस व फायर ब्रिगेड से मांगी रिपोर्ट
श्रीगंगानगर। दीपावली पर्व पर पटाखों की दुकानें लगाने के लिए अनेक लोगों ने जिला प्रशासन के यहां आवेदन किया है। अब तक 100 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। जिला प्रशासन ने इनके लिए पुलिस व फायर बिग्रेड से इनकी रिपोर्ट मांगी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर अस्थाई पटाखा लाइसेंस जारी किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जैसे-जैसे आवेदन आ रहे हैं, वैसे-वैसे इनको सम्बंधित विभागों को भेजा जा रहा है। आवेदन की संख्या 150 से अधिक पहुंच सकती है। जिले की सभी मंडियों में उपखंड अधिकारियों को अस्थाई पटाखा लाइसेंस जारी करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है, वहां भी सम्बंधित लोग पटाखा लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं। यहां भी पुलिस वेरीफिकेशन और फायर ब्रिगेड से रिपोर्ट ली जा रही है ताकि सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा सके।


No comments