Breaking News

एक महीने से ऑनलाइन नहीं हुई श्रीगंगानगर तहसील, अटके काम

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर तहसील को पिछले कई दिनों से ऑनलाइन किया जा रहा है। इसका ठेका एक कम्पनी को दिया हुआ है, जो इसे ऑनलाइन कर रही है। पिछले एक माह से यह प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नामांतरण नहीं होने की वजह से सभी कार्य अटके पड़े हैं। एक तरफ जहां राज्य सरकार तहसील के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम को बढ़ावा दे रही है, दूसरी ओर इस सिस्टम को शीघ्रता से शुरू नहीं किया जा रहा। सुबह से ही श्रीगंगानगर तहसील कार्यालय में नामांतरण व अन्य कार्य करवाने के लिए लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है, लेकिन जब वे कार्य के लिए किसी बाबू के पास जाते हैं तो उनका एक रटा-रटाया जवाब होता है कि अभी तहसील को ऑनलाइन किया जा रहा है। ऑनलाइन के कार्य को पूरा करने के बाद सभी कार्य विधिवत रूप से हो सकेंगे। इस सम्बंध में पटवारियों, गिरदावरों और नायब तहसीलदारों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है, क्योंकि उनके यहां पेंडेंसी बढ़ रही है।
तीन दिन में ऑनलाइन सिस्टम शुरू होगा
श्रीगंगानगर। तहसील का ऑनलाइन सिस्टम तीन दिन में शुरू हो जाएगा। श्रीगंगानगर स्तर पर जो कार्य किया जाना था, वह पूरा कर लिया गया है। इस सम्बंध में जिला प्रशासन से भी आग्रह किया गया है कि वह जयपुर स्थित अधिकारियों से बात करके तहसील को शीघ्र ऑनलाइन करवाएं ताकि लोगों के रूके हुए नामांतरण के कार्य शुरू हो सकें। वर्तमान में मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र आदि कार्य किए जा रहे हैं।
-संजय अग्रवाल, तहसीलदार, श्रीगंगानगर


No comments