Breaking News

अग्र शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी का आह्वान

- अग्रवाल सेवा समिति की बैठक
श्रीगंगानगर। अग्रवाल सेवा समिति के तत्त्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को लेकर समस्त अग्र संस्थाओं एवं वरिष्ठ अग्रबंधुओं की बैठक 129 नई धानमण्डी में हुई। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल सेवा समिति के मुख्य संरक्षक बी.डी. अग्रवाल ने की। बैठक में बड़ी संख्या में विभिन्न अग्र संस्थाओं के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अग्रबंधु उपस्थित थे।
अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल मित्तल ने आये हुए समस्त अग्र महानुभावों का स्वागत करते हुए उन्हें महाराजा अग्रसेन जयंती पर्व पर शोभा यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि हम सबको मिल जुल कर शोभा यात्रा को भव्य रूप प्रदान करते हुए सपरिवार शामिल होकर अग्रकुल जनक महाराजा अग्रसेन को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हैं। बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शोभा यात्रा जयंती पर्व की पूर्व संध्या 28 सितम्बर को निकाली जायेगी।
मुख्य संरक्षक बी.डी. अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल सेवा समिति शोभा यात्रा को आयोजित करने का एक माध्यम है जबकि समस्त अग्रवाल समाज एवं अग्र संस्थाओं के सक्रिय योगदान से ही शोभा यात्रा भव्य रूप ले रही है। बी.डी. अग्रवाल एवं अध्यक्ष गोपाल मित्तल ने श्रीगंगानगर के समस्त अग्रवाल समाज से यह भी आग्रह किया कि 21 सितम्बर को अग्रवाल सभा श्रीगंगानगर की ओर से आयोजित किये जाने वाले कवि सम्मेलन एवं 22 सितम्बर को अग्र समिति की ओर से आयोजित अग्रवाल सहभोज सहित समस्त अग्र संस्थाओं की ओर से आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में सपरिवार अपनी उपस्थिति अवश्यदर्ज करवाएं।
संस्था के महासचिव इंजीनियर सुशील बंसल ने आये हुए अग्रजन का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन जनसम्पर्क प्रभारी पत्रकार महेश गुप्ता ने किया। अध्यक्ष गोपाल मित्तल, महासचिव इंजि. सुशील बंसल, सचिव गोगी गुप्ता एवं पूरी टीम ने बैठक आयोजित कर शोभा यात्रा की तैयारियों को मूर्त रूप देना आरम्भ कर दिया है। सचिव गोगी गुप्ता ने बताया कि शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर रोजाना प्रात: 11 बजे, 129 नई धानमण्डी पर नियमित रूप से बैठक आहूत की जाएगी। इसमें तैयारियों को गतिशील बनाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।
बैठक में बनवारी लाल गोयल, कैलाश मित्तल, परमानन्द जिन्दल, गिरधारी गुप्ता, सतीश गुप्ता, राकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार सरावगी, रोशन लाल जिन्दल, ज्योति काण्डा, नरेश बड़ोपलिया, राम अवतार मित्तल, मंगत राम मित्तल, सत्यनारायण अग्रवाल, चन्द्रेश गोयल, अशोक गर्ग, सीए पवन मित्तल, विक्रम अग्रवाल, अंकित बंसल, प्रिंस गोयल, अमित जैन गोयल, बालकिशन सिंगल, सुरेन्द्र सिंगल, ब्रोकर सुशील गोयल, मनोज कुमार, रामगोपाल पाण्डूसरिया, धर्मपाल, कृष्ण कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र गोयल, जुगल किशोर, पवन गर्ग, सीए एस.पी. गुप्ता, नरेश गुप्ता, सुशील गोयल, रमेश गर्ग, उत्तम बंसल, विकास अग्रवाल, पूनित लीला, पवन मंगल, सीए पवन गर्ग, पीसी गर्ग, अमित आजाद, तरूण मित्तल, मोहित गर्ग आदि उपस्थित रहे।

No comments