Breaking News

एसबीटी न्यूज को यूट्यूब ने दिया सिल्वर बटन अवार्ड

- एक लाख सबस्क्राइबर पूरे होने पर मिलता है यह अवार्ड
यूट्यूब ने एसबीटी न्यूज चैनल को एक लाख सबस्क्राइबर पूरे होने पर सिल्वर अवार्ड देकर सम्मानित किया है। यह अवार्ड यू-ट्यूब ने अमेरिका से विशेष कोरियर द्वारा एसबीटी न्यूज के श्रीगंगानगर (राजस्थान) कार्यालय को भेजा गया है। यूटयूब पर चलने वाले चैनलों को प्रोत्साहन के लिए यूटयूब विभिन्न अवार्ड देकर सम्मानित करता है। संभवत बीकानेर संभाग में
एसबीटी न्यूज पहला ऐसा न्यूज चैनल है जिसे एक लाख सबस्क्राइबर होने पर यह सिल्वर अवार्ड दिया गया है। गैर न्यूज चैनलों की संख्या हो सकता है ज्यादा हो।
सिल्वर अवार्ड मिलने पर एसबीटी न्यूज कार्यालय में एक छोटे से कार्यक्रम में केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर रवि चमडिय़ा, बालमुकंद चमडिय़ा, आशीष चमडिय़ा, नितिन चमडिय़ा, पिं्रस कटारिया, आभा सोनी, नीलकमल सिहाग, नवदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
आपको बता दे कि एसबीटी न्यूज चैनल की शुरूआत रवि चमडिय़ा ने अपनी टीम के साथ अप्रेल 2018 में की थी। एसबीटी न्यूज ने स्थानीय, प्रादेशिक एवं देश के सूचनात्मक समाचारों के साथ-साथ ज्ञानवर्धक एवं जागरूकता लाने वाली न्यूज स्टोरी को लेकर दर्शकों में विशेष स्थान अर्जित किया है।
मुख्य सम्पादक रवि चमडिय़ा ने इसका श्रेय तमाम दर्शकों और एसबीटी न्यूज टीम को दिया है।


No comments