Breaking News

हनुमानगढ़ नगरपरिषद में खुली लॉटरी, कुछ खुश तो कई निराश

- वार्ड आरक्षण की लॉटरी पर दिखे नजारे
हनुमानगढ़ (एसबीटी)। कलेक्ट्रेट सभागार में आज नगरपरिषर्द हनुमानगढ़ के सभी वार्डोे का आरक्षण निर्धारित करने के लिए जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में लॉटरी निकाली गई। इस अवसर पर विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इसी के साथ ही नगर परिषद चुनाव लडऩे वालों के लिए तस्वीर साफ हो गई है। वे अपने-अपने हिसाब से आरक्षण एवं सामान्य वर्ग के वार्डों से चुनाव लड़ सकेंगे। कलक्ट्रेट सभागार के बाहर चुनाव लडऩे की मंशा रखने वाले अनेक लोग उपस्थित नजर आए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एससी के लिए आरक्षित 10 वार्ड इस प्रकार हैं, वार्ड नं 2, 3, 10, 15, 27, 35, 36, 41, 56 और 59 इनमें से वार्ड नं 10, 15 और 59 एससी महिला के लिए आरक्षित किये गए हैं।
ओबीसी वर्ग के लिए कुल 13 वार्ड निर्धारित किए गए। इसमें वार्ड नंबर 4, 5, 8, 11, 13, 24, 26, 34, 40, 42, 44, 48, 58, इनमें से ओबीसी महिला के लिए आरक्षित वार्ड नं- 13, 42, 44, 58 तथा सामान्य वर्ग के लिए कुल 36 वार्ड निर्धारित हैं। इसमें वार्ड नं 1, 6, 7, 9, 12, 14, 16, 17, 18,19, 20, 21, 22, 23, 25, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 37, 39,43, 45, 46, 47, 49, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 57, 60 शामिल हैं। महिला के लिए आरक्षित सामान्य वार्ड- कुल -12 6, 19, 20, 29, 30, 31, 32, 45, 47, 49, 50, 52, एसटी वर्ग के लिए वार्ड नम्बर- 38 निर्धारित किया गया है।


No comments