Breaking News

गुरुजनों के सम्मान के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

श्रीगंगानगर। शिक्षक दिवस पर गुरुवार को शहर में शिक्षकों का सम्मान किया गया।
लॉयंस क्लब श्रीगंगानगर सिटी ने शिक्षक दिवस अंधविद्यालय प्रांगण में मनाया। इस उपलक्ष्य में महंत कृष्णनाथ, क्लब के डिस्ट्रिक्ट सक्रेटरी बनवारीलाल गोयल, रीजन सक्रेटरी अजयप्रकाश मित्तल, गाइडिंग आर्किटेक्ट अंजनेश गोयल, पवन अग्रवाल, प्रेजिडेंट गौरव काकडिय़ा, सक्रेटरी शुभम और अन्य लायंस सदस्य उपस्थित थे। क्लब ने छह टीचर को सम्मान प्रतीक, शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। आस्था गोयल, राधिका और निकिता ने टीचर के महत्व को रेखांकित किया। इस मौके पर पूनम नाथ, मधुलिका, निकिता शर्मा, पुरुषोत्तम, विनयकुमार व अनिता दाधीच का सम्मान हुआ।
ब्लूमिंग डेल्स इन्टरनेशनल स्कूल तथा भारत विकास परिषद् प्रताप शाखा ने विद्यालय प्रांगण में स्थापित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण आज शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में किया। भारत विकास परिषद् प्रताप शाखा सचिव बृजमोहन सचदेवा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम शर्मा राष्ट्रीय मंत्री संस्कार तथा कार्यक्रम अध्यक्ष प्रबन्ध समिति ट्रस्टी अजय गुप्ता थे। इस मौके पर 'गुरू वंदन-छात्र अभिनंदनÓ कार्यक्रम भी हुआ। इसमें विद्यालय की दो अध्यापिकाओं मंजू चौपड़ा व आराधना पाहवा को सम्मानित किया गया। छात्र आर्यन गर्ग, तनीषा खुराना, अश्मिता दीवान एवं मानवी सेठी का सम्मान किया गया। मंच संचालन विद्यालय के मिराज चौहान तथा प्रताप शाखा सचिव बृजमोहन सचदेवा ने किया।
ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण श्रीमती गीता चौरसिया, शालीनी दत्ता, परमिंद्र कौर, प्रीति अरोड़ा, सुखमणी कौर, मिराज चौहान व नरेश सुथार को बेस्ट टीचर के रूप में प्रबन्धक समिति व प्रधानाचार्या द्वारा स्मृति चिह्न, शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
जवाहरनगर स्थित सरस्वती पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में प्रधानाचार्य रविन्द्र सिहं सिसोदिया तथा उप-प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना शर्मा ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सम्मान से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें लघु-नाटिका, भाषण व समस्त अध्यापकों के व्यक्तित्व को उजागर किया गया।
एकता मंच एवं जैन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रखे गए समारोह में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी सही मायने में राष्ट्र निर्माता है। शिक्षक सही दिशा देने का काम करते हैं और भविष्य विद्यार्थियों के हाथ में है। समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार जालप निकटवर्ती गांव उस्मानखेड़ा में रखे गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हरचंद ने अध्यक्षता की। सरपंच रजत बिश्नोई एवं पूर्व सरपंच बलदेव सिंह विशिष्ट अतिथि थे।
राणा प्रताप कॉलोनी स्थित आरती मोंटेसरी एकेडमी में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें श्री बालाजी बाबोसा मंदिर प्रन्यास  की तरफ  से विद्यालय में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए श्रीमती अंजू अरोड़ा, श्रीमती अंजू मिड्ढा, श्रीमती तारा देवी ,श्रीमती मंजू जेवरिया तथा श्रीमती अंजू बाला को सम्मानित किया गया।


No comments