Breaking News

त्यौहारी सीजन से पहले आलू-प्याज सहित सब्जियों की कीमतों में उछाल

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। त्यौहारी सीजन से पहले ही आलू-प्याज सहित अन्य सब्जियों की कीमतों में उछाल है। पिछले दसेक दिनों से कीमतों में तेजी आने का शुरु हुआ सिलसिला वर्तमान में भी जारी है। इसके चलते स्थिति ये है कि अधिकांश सब्जियों के दाम दोगुने तक पहुंच गए हैं।
गंगानगर सब्जी मंडी में सोमवार को भी भावों मेें तेजी रही। सबसे ज्यादा तेजी प्याज के दामों में देखी जा रही है। 10 दिन पहले 20 रुपए प्रति किलो मिलने वाला प्याज सोमवार को मंडी में 60 रुपए में बिका।
इसी तरह टिंडा 40, टमाटर 40, लौकी 45, करेला 40, शिमला मिर्च 60, पेठा 40, खीरा 50, भिंडी 40, तोरी 50 रुपए प्रति किलो की दर से बिकी। कारोबारियों ने बताया कि आवक कम होने से सब्जियों के भाव बढ़े हैं। नई फसल आने तक भावों में तेजी रहने की संभावना है। इस बीच, आलू के भाव भी 15-20 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। नींबू 120 और हरी मिर्च 80 रुपए प्रति किलो की दर से बिकी।


No comments