Breaking News

लुटेरों को न्यायिक हिरासत में भेजेगी पुलिस

- फिर दूसरे मुकदमे में होगी गिरफ्तारी
श्रीगंगानगर। बस स्टेण्ड पुलिस चौकी की गिरफ्त में आये लुटेरों की आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर दोपहर बाद अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा। इसके बाद उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर दूसरे मुकदमे में गिरफ्तार किया जायेगा।
चौकी प्रभारी एएसआई विजय सिंह ने बताया कि 13 सितम्बर को रात सवा तीन बजे कोतवाली मार्ग पर किशनलाल पुत्र सुरेश कुमार निवासी गली नम्बर 8 सुरजीत सिंह कॉलोनी को पिस्तोल दिखा कर नगदी, मोबाइल फोन व क्रेडिट कार्ड लूटने के आरोप में हिमांशु पुत्र जयकिशन सिंधी, सन्नी नायक उर्फ लक्की नायक पुत्र लीलूराम नायक, नीरज उर्फ नकुल पुत्र देवीलाल मराठा राजपूत व रमेश पासवान पुत्र रामबृज पासवार सभी निवासी वार्ड नम्बर 6 कोढिय़ावाली पुली के निकट पुरानी आबादी को गिरफ्तार किया गया था। इनके एक साथी बाल अपचारी को भी निरूद्ध किया गया था। इनके कब्जा से 315 बोर पिस्तोल, दो मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया था। रिमंाड अवधि के दौरान शहर में आधा दर्जन से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया है। आज रिमांड समाप्त होने पर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। इसके बाद जितेन्द्र शर्मा से मारपीट करके 15 हजार की नगदी छीनने के मुकदमे में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जायेगा। गौरतलब है कि चारों युवकों ने पदमपुर रोड पर स्थित एक कॉलोनी में अपना ठिकाना बनाया हुआ था। देर रात इस राह से गुजरने वाले लोगों से मारपीट करके लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।


No comments