Breaking News

पानी के असमान वितरण को लेकर बैठक में हंगामा

- किसानों ने कहा गंगनहर फीडर में भी होता है पानी चोरी
श्रीगंगानगर। रेगूलेशन कमेटी की बैठक में पानी के असमान वितरण को लेकर आज काफी हंगामा रहा।
किसानों ने गंगनहर फीडर में पानी चोरी करवाने के आरोप लगाए। इस मौके किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता सुभाष सहगल ने बताया कि केके, पीएस सहित कई नहरों की दो-दो बारियां सूखी जा रही हैं, नरमा-कपास, ग्वार की फसलें सूख गई हैं।
गुरबलपाल सिंह संधू ने आरबी नहर को क्षतिपूर्ति देने की मांग की क्योंकि यह नहर सबसे कम चली है। श्री सहगल ने बताया कि रेगूलेशन एक्सईएन ने आज बैठक में माना कि वे नहरों के डिजाइन से अधिक पानी उनमें छोड रहे हैं। इसके अलावा कई नहरों की टेलों पर पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा।

No comments