Breaking News

श्रमिकों को दिसंबर तक मिलेगी मजदूरी, फिर लागू होगी नई व्यवस्था

- आमसभा में व्यापारियों ने दी प्रस्ताव को मजंूरी
श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय की नई धानमंडी में मजदूरी कटौति को लेकर शुरु हुआ विवाद और हड़ताल समाप्त हो गई है। व्यापारियों ने 31 दिसंबर तक पूर्व की भांति दो रुपए प्रति कट्टा मजदूरी देने पर सहमति जताई है। इसके बाद नए साल में नई व्यवस्था लागू की जाएगी। मंगलवार को दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन सभागार में आयोजित आमसभा में व्यापारियों ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी।
कच्चा आढ़तिया संघ अध्यक्ष राजकुमार बंसल ने बताया कि आज की आमसभा में बीती सोमवार शाम हुए वार्ता प्रस्ताव की जानकारी दी गई। उपस्थित व्यापारियों को बताया गया कि कल मंडी समिति अधिकारियों की मौजूदगी में श्रमिक नेताओं और किसान संगठन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई थी। इसमें 31 दिसंबर तक मौजूदा व्यवस्था बनाए रखने और नए साल में नई व्यवस्था लागू करने पर सहमति बनी। आज सुबह आम सभा कर व्यापारियों से इस प्रस्ताव पर राय मांगी गई तो व्यापारियों ने इसे मंजूर कर दिया। बंसल ने बताया कि नए साल में मौजूदा व्यवस्था को समाप्त करते हुए नई व्यवस्था प्रभावी की जाएगी। कट्टों में 50 किलो की भर्ती की जाएगी। इस पर श्रमिकों को अलग से कोई राशि देय नहीं होगी। आमसभा में टे्रडर्स एसोसिएशन अध्यध विपिन अग्रवाल, गंगानगर किसान समिति के रणजीतसिंह राजू, सचिव विनय जिंदल सहित बड़ी संख्या में मंडी व्यापारी मौजूद रहे।
बीती सोमवार शाम को वार्ता में विवाद हल होने पर मंगलवार सुबह धानमंडी में श्रमिकों ने कामकाज शुरु कर दिया।


No comments