Breaking News

ग्राम सेवा सहकारी समितियों के स्तर पर होंगी आमसभाएं

- सहकारिता विभाग ने नियुक्त किए जिला प्रभारी
श्रीगंगानगर। अगले महीने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के स्तर पर आमसभाओं का आयोजन होगा। इसके लिए सहाकारिता विभाग ने जिला स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैंकिंग) भोमाराम द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश में अभी 6500 से अधिक ग्राम सेवा सहकारी समितियांं कार्यरत हैं। इनमें से 1851 समितियां ही ई-मित्र का कार्य कर रही हैं। अन्य समितियों के ऐसा नहीं करने से यह कार्य निजी ई-मित्र सेवा केन्द्र मनमाने शुल्क पर करते हैं। इसी के मद्देनजर रजिस्ट्रार ने सभी समितियों को ई-मित्र का कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। इस संबंध में पर्याप्त आईटी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक पूर्व में ही आदेशित कर चुके हैं। इसी कड़ी में 2 अक्टूबर को ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आयोजित आम सभाओं में नए सदस्य बनाते हुए ऋण आवेदन प्राप्त कर ऋण वितरित किए जाएंगे। ई-मित्र की शुल्क सूची का प्रकाशन करते हुए समिति के वार्षिक लेखे-जोखे प्रस्तुत किए जाएंगे।


No comments