Breaking News

अन्य राज्यों की डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों के दस्तावेजों की फिर होगी जांच

श्रीगंगानगर। प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान सरकारी नौकरी पर लगे लेवल 1 और 2 के शिक्षकों के दस्तावेजों की फिर से जांच की जाएगी। जिन चयनित शिक्षकों के पास राजस्थान के अलावा किसी अन्य राज्य की डिग्री है, उनके शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच कराना तय किया गया है। इनमें विशेष शिक्षक भी शामिल हैं।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
निदेशालय ने इन दो वर्ष में अनुसूचित और गैर अनुसूचित क्षेत्र में लेवल-1 और लेवल-2 के विभिन्न पदों पर चयनित शिक्षकों के राजस्थान से बाहर की डिग्री की जांच करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को अधिकृत किया गया है। जिन चयनित शिक्षकों की डिग्री व अन्य दस्तावेज दूसरे राज्यों के संस्थानों द्वारा जारी किए गए हैं, उन्हें संबंधित संस्थाओं से प्रमाणित करवाया जाना तय किया गया है।
अध्यापक भर्ती 2016 व 2018 में चयनित शिक्षकों के असली दस्तावेज 10 सितंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करवाना होंगे। जिन शिक्षकों ने चरित्र प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाए हैं, उन्हें भी पुलिस द्वारा जारी प्रमाण पत्र जल्द ही कार्यालय में जमा कराने होंगे।
गौरतलब है कि राज्य में 2016 व 2018 में करीब 27 हजार से अधिक पदों पर भर्ती हुई थी।

No comments