Breaking News

आज से होगी श्री हनुमान राम नाटक समिति की रामलीला

- तैयारियां पूरी, होगी अतिशबाजी
श्रीगंगानगर। श्री हनुमान राम नाटक समिति के तत्वावधान में रामलीला का मंचन गुरुवार रात से रामलीला मैदान में शुरू हो जाएगा। रात 8.30 बजे  समाजसेवी जयदीप बिहाणी एवं पार्षद डॉ. भरतपाल मय्यर इस गोल्डन जुबली रामलीला के मंचन से पूर्व पूजा अर्चना करेंगे। समिति के अध्यक्ष ओम असीजा, सचिव राज जनवेजा, कोषाध्यक्ष सरदारीलाल बत्तरा आदि व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। रामलीला मैदान में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
ओम असीजा ने बताया कि रामलीला मंचन प्रारम्भ अवसर पर आतिशबाजी की जाएगी। इस बार नारी पात्रों की भूमिका महिला कलाकार ही अभिनीत कर रही हैं। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन नारदमोह प्रसंग का मंचन होगा। कल गुरुवार को श्रवण संवाद व राम जन्म, 28 सितम्बर को ताड़का वध व सीता स्वयंवर, 29 सितम्बर को कन्यादान, 30 सितम्बर को राम बनवास, एक अक्टूबर को भरत मिलाप, 2 अक्टूबर को सीताहरण, 3 अक्टूबर को हनुमान जी झांकी व लंका दहन, 4 अक्टूबर को लक्ष्मण मूर्छा, 5 अक्टूबर को कुम्भकर्ण व मेघनाद वध तथा 6 अक्टूबर को राम-रावण युद्ध का मंचन होगा। 9 अक्टूबर को राजतिलक का मंचन होगा।


No comments