Breaking News

सरकारी वाटर वक्र्स कॉलोनी में हटने थे अतिक्रमण, फाइल ही गायब हो गई

- नगरपरिषद आयुक्त ने कार्मिकों को दिया सर्च का आदेश अन्यथा मिलेगी चार्जशीट
श्रीगंगानगर। नगरपरिषद के कार्मिक किस तरह काम कर रहे हैं, यह तो सभी को पता है। नगरपरिषद आयुक्त कार्यालय के पीछे सरकारी वाटर वक्र्स कॉलोनी में कई लोगों ने निजी तौर पर क्वार्टरों पर कब्जा कर रखा है।
इस मामले की जब शिकायत हुई तो नगरपरिषद कार्मिकों ने अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया और अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही रिपोर्ट नगरपरिषद आयुक्त को सौंप दी।
अभी पिछले दिनों जब इस कॉलोनी से अतिक्रमण हटाने थे, तब आयुक्त प्रियंका बुड़ानिया ने फाइल तलब की। इस पर सम्बंधित कार्मिक बगलें झांकने लगे, क्योंकि इन कार्मिकों को नगरपरिषद में इस कॉलोनी के अतिक्रमण से सम्बंधित फाइल मिली ही नहीं। काफी ढूंढने के बाद इन कार्मिकों को आयुक्त के समक्ष कहना पड़ा कि नगरपरिषद में फाइल नहीं है।
इस पर आयुक्त ने सर्च का आदेश देते हुए निर्देश दिए कि फाइल को हर हाल में ढूढो अन्यथा सम्बंधित कर्मचारी को चार्जशीट दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि उक्त कॉलोनी में काफी संख्या में अतिक्रमण किया हुआ है। इसे हटाने को लेकर लम्बे समय से प्रयास किए जा रहे थे।



No comments