Breaking News

कामकाज ठप कर जयपुर में जुटे लैबोरेट्री संचालक

- मांगों के समर्थन में शुरु की अनिश्चितकालीन हड़ताल
श्रीगंगानगर। विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्वक हड़ताल के बावजूद कार्रवाई न होने से नाराज लैबोरेट्री संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बीते रविवार से शुरु हो गई। दूसरे दिन सोमवार को गंगानगर सहित प्रदेश के लैबोरेट्ररी संचालक कामकाज बंद रख जयपुर में एकजुट हुए।
श्रीगंगानगर पैरामेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्रकुमार मुटनेजा ने बताया कि सरकार संगठन की मांगों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाए हुए हैं। विरोधस्वरूप लैबोरेट्री संचालक मांगों के समर्थन में रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सोमवार को प्रदेश भर के लैबोरेट्ररी संचालकों ने मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली। इससे पूर्व पुलिस आयुक्तालय के सामने सभा की। इस अवसर पर गंगानगर से बड़ी संख्या में लैबोरेट्ररी संचालक जयपुर पहुंचे। जुनेजा ने बताया कि वर्ष 2014 में पैरामेडिकल काउंसिल के अस्तित्व में आने से पूर्व के सभी तरह के संस्थानों से प्राप्त डिप्लोमा को मान्यता देकर पंजीकरण करवाने और बेसिक लैब में एमबीबीएस डॉक्टर की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर दोपहर बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाना प्रस्तावित है।


No comments