Breaking News

सेना के जवान से 95 हजार की ऑनलाइन ठगी

- टीवी खरीदना चाहता था
श्रीगंगानगर। सेना के एक जवान को ऑनलाइन टीवी खरीदना महंगा पड़ गया। अज्ञात व्यक्ति ने जवान के खाते से ऑनलाइन 95 हजार रुपए की ठगी कर ली।
लालगढ़ पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार लालगढ कैंट में नियुक्त के.चन्द्र कुमार निवासी आसाम हाल सैन्य छावनी ने रिपोर्ट दी कि वह बड़ा टीवी खरीदना चाहता था। इस पर उसने टीवी खरीदने के लिए गुगल पर सर्च किया। यहां से मिले मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करने पर बताया गया कि वह उसे फिलिपकार्ट से जोड़ देता है। इस पर उसे टीवी वाजिब दामों में मिल जायेगा। उसे एक मैसेज भेजा गया। मोबाइल पर बात करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने यह मैसेज अपने दूसरे मोबाइल नम्बर पर मंगवाया। इसके बाद उसे चार मोबाइल नम्बर बताये और मेरे पास आया मैसेज मंगवाया। उसने मैसेज ट्रांसफर किए, तो कुछ देर बाद उसके दो बैंक खातों से दो बार 95 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। जवान ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाते से रुपए निकाल कर उसके साथ ठगी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


No comments