Breaking News

राजकीय चिकित्सालय के बाहर अतिक्रमण हटाओ

- निजी एम्बूलेंस यदि खड़ी है तो उसका चालान भी काटो
श्रीगंगानगर। कार्यवाहक जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय के बाहर अस्थाई अतिक्रमण यदि हैं तो यूआईटी अधिकारी उन्हें तुरंत हटाएं।
इसके अलावा यदि वहां निजी एम्बूलेंस खड़ी रहती है तो उनके चालान भी काटे जाएं। श्री स्वामी कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकीय चिकित्सालय के बाहर किसी तरह का भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। इसी बीच पीएमओ डॉ. केएस कामरा ने बताया कि वहां अतिक्रमण अभी भी हैं और निजी एम्बूलेंस भी खड़ी रहती है। साथ ही, चिकित्सालय के आसपास निजी हॉस्पीटलों के होर्डिंग्स लगे हुए हैं। इन्हें भी हटवाया जाए। सौरभ स्वामी ने यूआईटी अधिकारियों को आदेश दिए कि सरकारी हॉस्पीटल के बाहर निजी हॉस्पीटलों के होर्डिंग्स के मामले की जांच कर उन्हें हटाने की कार्यवाही करें। इसके अलावा जलदाय विभाग को भी शहर में पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने और जहां कहीं भी दूषित पानी सप्लाई की समस्या आ रही है। उसका तुरंत निदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


No comments