Breaking News

खान विभाग का संयुक्त सचिव 4 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप

- 8 करोड़ के जुर्माने से राहत देने के लिए मांगी थी रिश्वत
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने खान विभाग के संयुक्त सचिव बीडी कुमावत को 4 लाख की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। साथ ही, दो दलालों ओमसिंह और विकास डांगी को भी एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। ज्वाइंट सेक्रेटरी ने 8.50 करोड़ रुपए के जुर्माने से शिकायतकर्ता को राहत देने के लिए रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने मौके से कई फाइलें भी जब्त की। इनकी जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि खान विभाग ने उस पर करीब 8.50 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। उसने विभाग से जुर्माने की रकम को कम करने की गुजारिश की। इस पर दलाल विकास डांगी ने उससे 7 लाख रुपए में जुर्माने में राहत देने का ऑफर किया। शिकायतकर्ता ने एसीबी को सूचना देते हुए दलाल को 7 लाख रुपए दिए। इसमें दो लाख विकास ने खुद रखे और 5 लाख रुपए दलाल ओम सिंह को दिए। इसके बाद बुधवार को दलाल ओम सिंह द्वारा बीडी कुमावत को 4 लाख रुपए दिए जाने थे। इस दौरान एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए संयुक्त सचिव को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एसीबी एएसपी पृथ्वी राज मीणा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस कार्यवाही के बाद पूरे विभाग में हडकम्प मच गया।


No comments