Breaking News

दोपहर तक बनती रही सूचियां

- छात्र संघ चुनाव में बढ़ी गहमागहमी
श्रीगंगानगर। छात्र संघ चुनाव को लेकर गहमा गहमी तेज हो गई है। सोमवार को मतदाता सूचियों के प्रकाशन के साथ ही कॉलेजो में चुनावी माहौल की रंगत दिखाई देने लगी है। दोपहर तक करीब करीब सभी महाविद्यालयों में मतदाता सूचियों को अतिंम रूप देने का काम चलता रहा। इसके बाद इन्हें प्रकाशन कर दिया गया । इसके लिए दोपहर तीन बजे तक का समय दिया गया था। अब इन पर कल दोपहर तक आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकती हैं।
जिला मुख्यालय पर छोटे बड़े 16 महाविद्यालय हैं। इनमें करीब 18 हजार छात्र छात्राएं अध्यनरत बताए जा रहें हैं। जिन्हें मताधिकार की अनुमति मिलेगी। इसके लिए चुनाव से पहले तक परिचय पत्र जारी किए जा सकेगें।
मतदाता सूचियां सामने आने के साथ ही चुनावी माहौल बनने लगा है। सोमवार को चौधरी बल्लूराम गोदारा कॉलेज सहित सभी कॉलेजों में संभावित उम्मीदवार प्रचार के लिए छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचते रहे।


No comments