Breaking News

जिला अस्पताल में दवा लेने आई महिला मरीज के गले से सोने का लॉकेट पार

श्रीगंगानगर। जिला अस्पताल में दवा लेने आई एक महिला के गले से सोने का लॉकेट पार हो गया। घटना के कुछ देर महिला ने लॉकेट संभाला, तो वह गायब मिला। इस पर उसने शोर मचाया, तो सदर पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचे हवलदार छिन्द्रपाल सिंह ने बताया कि गांव फरसेवाला निवासी सोना देवी पत्नी जीतराम जिला अस्पताल में दवा लेने आई थी। आज दोपहर करीब साढ़े 11 बजे से 12 बजे के बीच सोना देवी डॉक्टर से दवा लेने के लिए कमरा नम्बर 15 में लगी लाइन में लगी थी। कुछ देर बाद उसने गले में पहना सोने का लॉकेट (ओम) गायब मिला। अज्ञात महिला ने सोना देवी के गले से सोने का लॉकेट चुरा लिया।
पुलिस ने बताया कि हॉस्पीटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर चोरी करने वाली महिला के बारे में सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में दवा लेने के आई दो महिलाओं के गले से पूर्व में भी सोने की चैन व लॉकेट चोरी हो चुके हैं।
सदर पुलिस ने बताया कि इस घटना को लेकर पीडि़त महिला ने मुकदमा दर्ज करने के लिए अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस जिला अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही थी।


No comments