Breaking News

स्वास्थ्य विभाग की जांच पर टिकी है गद्दा खरीद मामले में कार्रवाई

- उपलब्ध करवाए गए रिकार्ड की जांच में जुटा है विभाग
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। नसबंदी शिविर में महिलाओं के उपयोग के लिए गद्दों की खरीद में अनियमितता के आरोप में स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने जांच शुरु की है। तत्कालीन सीएमएचओ पर गद्दा खरीद में 12 लाख रुपए से अधिक की अनियमितता करने का आरोप है। शिकायत पर पिछले दिनों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उप शासन सचिव संजय कुमार ने विशिष्ट शासन सचिव एवं चिकित्सा शिक्षा के आयुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की।
उप शासन सचिव ने डॉ. नरेश बंसल को भी जांच के लिए जयपुर में चिकित्सा शिक्षा के निदेशालय के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए आदेशित किया। अनियमितता आरोपों की जांच के लिए गंगानगर सीएमएचओ से भी संबंधित रिकार्ड मांगा गया। बीते बुधवार को सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल ने संबंधित रिकार्ड अधिकारियों को उपलब्ध करवा दिया। डॉ. गिरधारी लाल ने बताया कि इस मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार होगी। इसी रिपोर्ट पर दोषियों के खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।


No comments