Breaking News

प्रदूषित जल समस्या के विरोध में लगाया धरना

- दूषित जल असुरक्षित कल जनजागरण अभियान
श्रीगंगानगर/ जयपुर।  दूषित जल असुरक्षित कल जनजागरण अभियान समिति व हरि निर्मल जल जन जागृति अभियान समिति के बैनर तले सोमवार को श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ के लोगों ने राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  के समक्ष धरना दिया। इस दौरान संयोजक महेश पेड़ीवाल व एडवोकेट नवीन सेठी के नेतृत्व में प्रदर्शन भी किया गया। धरना स्थल पर हुई सभा को भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुणा चतुर्वेदी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। धरने में सुरेन्द्र पारीक, रमजानअली चौपदार, अशोक मेठिया, शरणपाल सिंह, हैरी कालड़ा, संजीव सैनी, विनोद सारस्वत, रवि चौहान, शिवलाल सैन, श्रवण पारीक, अमित कड़वासरा, संजय वैद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
सहसंयोजक रमजान अली ने बताया कि इस दौरान राजस्थान राज्य प्रदूषन नियंत्रण बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा गया। इससे पहले ही बोर्ड की तरफ से वार्ता के लिए भी बुलावा आ गया। बोर्ड को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि हरिके हैड व्यास नदी एवं सतलुज नदी के संगम पर स्थित है तथा राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा की नहरों में प्रवाहित किये जाने वाले पानी का प्रमुख नियन्त्रण केन्द्र है। रावी नदी का पानी भी माधोपुर लिंक के माध्यम से डाईवर्ट होकर ब्यास नदी में सम्मिलित होकर हरिके पहुंचता है। यह उल्लेखनीय होगा कि 'भाखड़ा व्यास प्रबन्धन मण्डल द्वारा किये गये रेगुलेशन अनुसार वर्ष के सूखा समय के दौरान अक्सर ऐसी परिस्थिति आती है । जब सतलुज नदी के रोपड़ हैड वक्र्स के डाउन स्ट्रीम पर जल प्रवाह नगण्य होता है । इस अवस्था में हरिके हैड पर सतलुज नदी का पहुंचने वाला समस्त पानी बुढा वाला एवं सफेद वेई द्वारा प्रवाहित किया गया प्रदुषित सीवेज ही होता है ।


No comments