Breaking News

संवदेनशील जगहों पर कार्यरत स्टाफ की नहीं बदली जाए ड््यूटी

- आई वार्ड और ऑप्रेशन थियेटर में आगजनी के बाद कमेटी ने सांैपी रिपोर्ट
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। जिला राजकीय चिकित्सालय के आई वार्ड और ऑप्रेशन थियेटर में आगजनी की जांच के लिए गठित कमेटी ने पीएमओ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें कमेटी ने माना है कि संवदेनशील जगहों पर कार्यरत स्टाफ की ड््यूटी बार-बार बदली नहीं जाए। साथ ही ऐसी जगहों पर कार्यरत स्टाफ को समय-समय पर प्रशिक्षित करना चाहिए।
डॉ. प्रेम बजाज के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने पीएमओ को सौंपी अपनी जांच रिपोर्ट में माना है कि एसीटोन के वाटर स्टरलाइजर के सम्पर्क में आने से आगजनी हुई। इसे तुरंत बुझा दिया गया। घटनास्थल पर मौजूद स्टाफ से इसकी जानकारी ली। कमेटी सदस्यों की राय में ऑप्रेशन थियेटर जैसी संवदेनशील जगहों पर कार्यरत स्टाफ की ड््यूटी बार-बार बदली नहीं जाए। साथ ही ऐसी जगहों पर कार्यरत स्टाफ को समय-समय पर प्रशिक्षित कर बताना चाहिए कि किस उपकरण, दवा का क्या महत्व है? इनके उपयोग की पूरी जानकारी स्टाफ को होनी चाहिए। उक्त घटना के समय सहायक कर्मी को पता नहीं था कि एसीटोन कितना ज्वलनशील पदार्थ है। कमेटी में आई वार्ड की प्रभारी डॉ. सीमा राजवंशी, डॉ. माया और नर्सिंग अधीक्षक शामिल रहीं।


No comments