Breaking News

शराब ठेकों में निवेश का झांसा देकर ठगे 20 लाख रुपए

- तीन जनों पर मुकदमा दर्ज
घमूड़वाली। शराब ठेकों में निवेश करने का झांसा देकर एक रिश्तेदार ने दो जनों के साथ मिल कर ठगी कर ली। ठगी के शिकार व्यक्ति ने अब अपने रिश्तेदार सहित तीन जनों पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गांव बींझबायला निवासी राकेश जाट पुत्र रामकुमार जाट ने रिपोर्ट दी कि सुनील पुत्र गोपीराम जाट निवासी 45 एलएलडब्ल्यू वर्ष 2015 में उसके पास आया। सुनील जाट उसका रिश्तेदार ही है। सुनील ने उसे कहाकि उसे 25 लाख रुपए की जरूरत है। वह शराब ठेकों में निवेश करना चाहता है। इसके बदले में उसे ब्याज भी देगा। सुनील की बात सुनने के बाद उसने पांच-छ: दिन का समय मांगा और रुपयों का इंतजाम करके  सुनील को बुलाया। गांव में राजेन्द्र पुत्र दयाराम के घर में उसने सुनील जाट, संजय डेलू पुत्र कृष्ण जाट निवासी ताखरांवाली, चन्द्रभान जाखड़ पुत्र पतराम जाट निवासी खिलेरियावाली सूरतगढ़ को बीस लाख रुपए दे दिए। अब वह चार वर्ष से सुनील जाट, संजय डेलू व चन्द्रभान जाखड़ से अपने 20 लाख रुपए वापिस मांग रहा है, लेकिन आरोपियों ने रुपए देने से इंकार कर दिया। आरोपियों ने उसे कहाकि उन्होंने ठगी करनी थी, कर ली। वह उसका पैसा नहीं देंगे। आरोपियों ने उसे दस-दस लाख रुपए की राशि भर कर चैक भी दिए।


No comments