Breaking News

चिकित्सक मामले में कल रायसिंहनगर बंद, चक्का जाम भी

रायसिंहनगर। डॉ. संजीव कुलहरी का एपीओ निरस्त करने व सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर जारी आंदोलन अब तूल पकडऩे लगा है। मामले को लेकर कल चक्का व बाजार बंद की चेतावनी दी गई है। हालांकि बाजार बंद का कुछ विरोध भी देखने को सामने आ रहा है। कुछ व्यापारी संगठनों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की है। प्रशासन ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
इस मामले को लेकर जारी आंदोलन में अभी तक चार अनशनकारियों को गंगानगर रेफर किया गया है।
इनमें से भी राकेश ठोलिया को मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया है। धरने के दौरान आमरण अनशन पर बैठे गुलाब सिंह की तबीयत बिगडऩे पर प्रशासन की मौजूदगी में पुलिस द्वारा उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां हालत गंभीर होने पर उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। इससे पहले कामरेड इन्द्र सारण, विक्रम भादू को भी रेफर किया गया है। प्रशासन भी आंदोलन को लेकर सतर्क है।


No comments