Breaking News

व्यापारियों ने जताया मंडी एक्ट का विरोध

केसरीसिंहपुर। केंद्र सरकार द्वारा मॉडल एक्ट-2017 लागू करने की योजना है। इसी संदर्भ में गत दिवस राज्य सरकार ने बैठक कर योजना चर्चा की जबकि व्यापारियों ने इसका कड़ा विरोध जताया है। विरोधस्वरूप गुरुवार दोपहर 12 बजे व्यापार मंडल अध्यक्ष परमात्मा सिंह के नेतृत्व में व्यापारी उप तहसील कार्यालय पहुंचे और वरिष्ठ बाबू सुभाष गेरा को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एक्ट को राजस्थान में लागू न करने की मांग की गई है। परमात्मा सिंह व कच्ची आढत एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवेश छोडा ने बताया कि अगर यह एक्ट लागू हो जाता है तो निजी कंपनियां किसानों से फसलों की सीधी खरीद करेगी। इससे व्यापारियों का कामकाज ठप हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले ही व्यापारी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं।
अगर यह एक्ट लागू हो जाता है तो व्यापारियों को अपने कामकाज बंद करने की नौबत आ जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल संरक्षक सुरेंद्र कुमार नारंग, वरिष्ठ व्यापारी अनिल मोहता, उपाध्यक्ष नरेश बजाज, साहिल चुघ, अशोक मित्तल, कुलवंत सिंह मान, जगमोहन सिंह, सोहन मिढ्डा, नरेश भठेजा सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments